FIFA 2018 : Cristiano Ronaldo to lead Portugal in World Cup, Portugal Possible Line-Up | वनइंडिया

2018-06-02 102

Cristiano ronaldo is going to play their last world cup in Russia. Ronaldo has already three world cup before. This is his fourth world cup. Ronaldo is captain and most senior player of the time. Most Important, Currently the best in the world. But, This team isn't favourite to win world Cup. Here is all details about Portugal's Chances in FIFA world Cup.

इस समय सभी खेल प्रेमियों की निगाहें 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्वकप पर है। रूस में होने वाले इस विश्वकप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी जिसके लिए सभी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फीफा विश्वकप दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिताओं में से एक है। इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। इस बार पुर्तगाल से भी लोगों को काफी उम्मीदें है. इसकी सिर्फ एक वजह है और वो है-क्रिस्टियानो रोनाल्डो. उनकी लोकप्रियता और कामयाबी ने पुर्तगाल को फेवरेट टीमों में से एक बनाया है. पुर्तगाल को स्पेन, इरान और मोरोक्को के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. टीम का पहला मैच 15 जून को स्पेन के साथ है. इसके बाद पुर्तगाल टीम 20 और 25 जून को मोरोक्को और ईरान से भिड़ेंगी.